सिमलास ग्रांट झडौद में रात्रि को जंगली हाथियों के झुंड ने गन्ने की फसल खाकर नष्ट की
किसानों ने वन चौकी लच्छी वाला रेंज की सतीवाला में पहुंच कर धरना-प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग के साथ रात्रि गश्त करने व सौर ऊर्जा बाढ़ लगाने के साथ हाथियों को रोकने हेतु हाथी दीवार बनाने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले में
हाथियों द्वारा जिन किसानों की गन्ने की फसल को कल रात्रि में नुक़सान पहुंचाया गया वह जगदीश प्रसाद, राजकुमार,सुशील कुमार, गीता देवी, विशम्बर प्रसाद,जैब सिंह जगीर सिंह है।
उमेद बोरा पूर्व प्रधान गीता देवी पूर्व प्रधान सुभाष पाल,अजय कुमार, सुशील कुमार राजेंद्र सिंह पूर्व उप प्रधान जैब सिंह सुरेश कुमार, प्रवेश कुमार राकेश कुमार , मौजूद रहे.
Post a Comment