Halloween party ideas 2015






गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलोहा ऑन द गंगेज रिज़ॉर्ट द्वारा लोक संस्‍कृति एवं पर्यटन को बढावा देने के लिये उत्तराखंड के समृद्ध सांस्‍कृतिक लोक संस्कृति के प्रतीक पर्व इगास/बूढ़ी दीपावली उत्सव का आयोजन बडे हर्ष एवं उल्‍लास के साथ किया गया ।

 जिसमें देश के विभिन्‍न राज्‍यों से आये हुये लगभग 250 पर्यटकों द्वारा उत्तराखंड के पारम्‍परिक लोक संगीत/ नृत्य/ वाद्ययंत्रों- ढोल, दमौ एवं मसक बाज के साथ-साथ गढवाली स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का आनंद उठाया गया । 

समारोह में उपस्थित पर्यटकों द्वारा उत्‍तराखण्‍ड की सांस्‍कृतिक विरासत को आगे बढाये जाने के लिये अलोहा द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की गई । 


 

श्री सुरेश काला, प्रबंधक द्वारा बताया गया कि अलोहा द्वारा इगास पर्व  के साथ-साथ उत्‍तराखण्‍ड की संस्‍कृति एवं लोक पर्व से जुडे विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन भी  किया जाता है तथा इस प्रकार के आयोजनों के माध्‍यम से हम उत्‍तराखण्‍ड की लोक संस्‍कृति की पहचान देश/विदेश से आये अतिथियों से करवाते हैं ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.