Halloween party ideas 2015

 दिल्ली:

उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में फिर से भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। भूकम्प का केंद्र नेपाल में रह है जहां 5.4 की तीव्रता रही है। 

Earthquake tremour in uttarakhand and delhi NCR 12 nov,22


उत्तराखंड के भी अनेक भागों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए है।  

पौड़ी गढ़वाल में भी  आज 4:25 सांय को भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। चार घण्टे के भीतर उत्तराखंड में भूकम्प का दूसरा झटका आया है। 

मौसम विज्ञान विभाग पहले ही लगातार  भूकम्प की चेतावनी जारी कर चुका है। विभाग के अनुसार यूरेशियन प्लेट के प्रभाव के कारण उत्तराखंड और अन्य सटे हुए राज्यों में भी भारी भूकम्प की चेतावनी दी है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.