Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

सत्यापन अभियान में  डोईवाला पुलिस द्वारा 80 किराएदारों का सत्यापन कर ,15 उल्लंघन-कर्ताओं का ₹ 1,50,000/- का जुर्माना किया


 

--------------------------------------------

थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक-27/11/2022 को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून द्वारा अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु बाहरी लोगो व किराएदारो के सत्यापन किये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अंतर्गत निर्गत दिशा-निर्देशानुसार डोईवाला पुलिस द्वारा *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* व *क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला* के मार्गदर्शन/निकट पर्यवेक्षण मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा अलग-अलग  टीम गठित कर थाना क्षेत्र में सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाकर भानियावाला क्षेत्र मे निवासरत किरायेदारों का सत्यापन किया गया, प्रचलित अभियान में मकान मालिक व किरायेदारो की चैकिंग करने पर पायी गयी अनियमितता व त्रुटियों के आधार पर *15 उल्लंघनकर्ता का चालान 83 पुलिस अधिनियम मे कर ₹ 150,000/-* जुर्माना किया गया। अभियान/चैंकिग के दौरान *06 दुपहिया वाहन व 01 कार* संदिग्ध पाये जाने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार जब्त किये गये। अभियान मे कुल *90 किरायोदारो* का सत्यापन किया गया।  तथा थाना क्षेत्र मे निवासरत् स्थानीय लोगो को किरायेदारो का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने हेतु निर्देशित किया गया।  



    पुलिस का कहना है कि उक्त अभियान भविष्य में भी प्रचलित रहेगा

आबकारी अधिनियम मे पंजीकृत अभियोगो से सम्बन्धित माल(शराब) का नष्टीकरण कर लम्बित मालो का निस्तारण कराया

 थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालो का निस्तारण कराये जाने हेतु सूची सम्बन्धित मा0न्या0 को प्रेषित की गयी जिस पर श्रीमान सीजेएम महोदय देहारदून द्वारा जे.एम. महोदय डोईवाला को अध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला,प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व अभियोजन अधिकारी जेएम कोर्ट डोईवाला तथा मालखाना मोहरर्रि को सदस्य नियुक्त कर संयुक्त समिति का गठन कर उक्त माल का निस्तारण/नष्टीकरण कार्यवाही हेतु आदेश निर्गत किये गये। 

               आदेश के अनुपालन मे गठित समिति द्वारा दिनांक 27-11-2022 को थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 52 मुकदमो के माल जिसमे 3516 पव्वे देशी शारब (879 बोतल) व 3077 पव्वे देशी शराब (770 बोतल) को नष्ट कराकर माल निस्तारण किया गया। माल का निस्तारण/नष्टीकरण कार्यवाही की विडियो/फोटोग्राफी की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.