डोईवाला:
भारतीय जनता पार्टी डोईवाला मंडल द्वारा नवनियुक्त भाजपा ऋषिकेश जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा का भव्य स्वागत किया गया स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा की उनके द्वारा पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया जाएगा,उन्होंने कहा की पुराने अनुभवी व नए युवा कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे, साथ ही आगामी चुनावों में परचम लहराने के लिए बिना समय गवाए, हर कार्यकता को अभी से कमर कसनी की अपील की । जिला अध्यक्ष ने कहा की वे अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे और जिले भर में नशा मुक्ति के लिए जोरदार अभियान चलाएंगे।
जिला अध्यक्ष रविंदर राणा ने पुराने कार्यकर्ताओ का माला पहनाकर व शाल ओढा कर सम्मान किया व पाँव छू कर आशिर्वाद लिया जिसमे लच्छी राम लोधी,कैप्टन शूरवीर सिंह रावत, बख्तावर सिंह, विजय लक्ष्मी राणा, प्रेम कुमार,राजपाल नेगी, संपूर्णा नंद ध्यानी प्रमुख रूप से थे। इस अवसर पर
मण्डल विनय कंडवाल , जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत,जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी,कुसुम सिधू, आशा कोठारी,सुषमा चौधरी, राजेन्द्र तड़ियाल,दीवान सिंह,दिनेश सजवाण,मनीष नैथानी,जे पी गैरोला,पुरषोत्तम डोभाल, सोनू गोयल, सुशील जायसवाल,नितिन बर्थवाल,सुरेश सैनी, वेद प्रकाश कंडवाल, ममता नयाल, आरती लेखडा, आशा सेमवाल,राममूर्ती ताई, पूनम तोमर, संदीप नेगी,हिमांशु राणा, राजेश भट्ट, अवतार सिंह,चंदन जायसवाल, सुन्दर लोधी, प्रेम पुण्डीर , चंद्रभान पाल, मनीष यादव, अंकित काला, दीपक नेगी,ह्रदय राम डोभाल, सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री पंकज शर्मा व मनवर नेगी ने सयुंक्त रूप से किया।
Post a Comment