डोईवाला:
कल दिनांक 15.11.2022 को संजय लगभग 8:45 बजे रात्रि एक ट्रक UP 07 8727 और एक मोटरसाइकिल की आमने सामने माजरी चौक के पास, लालतप्पड़ में टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक मोहम्मद आसिफ खान पुत्र महताब खान निवासी भानियावाला डोईवाला देहरादून उम्र 26 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। जिसको पुलिस द्वारा एंबुलेंस की सहायता से उसके परिजनों को बुलाकर HIHT हॉस्पिटल /मोर्चरी भिजवाया गया। ट्रक चालक मौक़े से ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैं। ट्रक को कब्ज़े पुलिस लेकर चौकी लालतप्पड़ पर खड़ा किया गया हैं। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। चालक के विरूद्ध तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment