चौरास/श्रीनगर :
आज चौरास की पुरी मातृशक्ति ने युवा साथियों ने बहिन ममता बहुगुणा के लिए सीबीआई जाँच करवाने की मांग की । जिस प्रकार से तीन साल से ससुराल श्रीनगर से गायब चौरास की ममता बहुगुणा जोशी आज तक नहीं मिली ओर पुलिस ने जिस प्रकार से केस मे लापरवाही की उससे पुरी जानता आक्रोशित है। यदि जल्दी सीबीआई जाँच नहीं बिठाई गयी तो जानता उपजिलाधिकारी के यहां धरने पर बैठ जाएगी।
Post a Comment