चकराता:
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत चल संचालित 'पत्रकारिता' विषय में प्रेस फोटोग्राफी की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में पत्रकारिता में प्रेस फोटोग्राफी का महत्व बहुत बढ़ गया है। जिन समाचारों के साथ कोई फोटो छपी होती है,उन पर ध्यान सबसे पहले जाता है। इसीलिए कहा गया है कि 'एक चित्र हजार शब्दों के बराबर होता है।' फोटो संप्रेषण का आकर्षक और प्रभावशाली साधन है जिसे सरलता से समझा जा सकता है। प्रेस फोटोग्राफी में फ्रेम,फोकस,टाइमिंग और एंगल का अत्यधिक महत्व है। व्याख्यान के उपरांत विद्यार्थियों से विभिन्न फोटो खिंचवाकर इसकी बारीकियां भी समझाई गई।
एक टिप्पणी भेजें