Halloween party ideas 2015

 


नारायण बगड़  /चमोली:






विकासखंड नारायण बगड़ की चार न्याय पंचायतों में क्रमश न्याय पंचायत नारायण बगड़, हरमनी, भगवती, और जाक पार्टियों मैं दिनांक 12 अक्टूबर से न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो गई  थी जो 13 अक्टूबर तक चली। इसमें प्रथम दिवस के अंतर्गत न्याय पंचायत नारायण बगड़ में और शेष न्याय पंचायतों में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया जिसमें जिसमें प्रथम दिवस मैं एथलेटिक्स अंडर 14 और अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग के खेलों का आयोजन किया गया जिनमें अंडर 14 में 60 मीटर और 600 मीटर दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद अंडर-17 में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर  1500 मीटर दौड़ और लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक चक्का फेंक प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई, कल टीम गेम्स खो खो कबड्डी वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।न्याय पंचायत नारायण बगड़ में बतौर मुख्य अतिथि  दिनेश सिंह नेगी प्रधान  प्रतिनिधि पूर्व प्रधान जूनियर दिनेश सिंह श्री जयपाल सिंह कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष प्रधानाचार्य समर पाल सिंह प्रवक्ता अनूप चौहान खेल समन्वयक विकासखंड नारायण  बगड़ शारीरिक शिक्षक मोहन गौड़ , अमिता असवाल, हरीश लाल, वीरेंद्र रौतेला ,इंदु कनेरी ,अंशु बिष्ट , प्रमोद बुटोला,वीना शाह, कलम सिंह नेगी,युवा कल्याण की खेल प्रशिक्षक हेमंती बुटोला ब्लॉक कमांडर रामानंद भट्ट आदि शामिल रहे। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान दौड़ते समय एक छात्र चोटिल हो गया जिसका बाया हाथ फैक्चर हो गया लेकिन युवा कल्याण विभाग द्वारा किसी भी सहायता राशि या फंड हेतु व्यवस्था नहीं है कहा गया जिसे तमाम शिक्षक साथियों शिक्षिका बहनों की मदद से छात्रों को आर्थिक सहायता दी गई और उसे उसके परिजनों के साथ करणप्रयाग पहुंचाया जा जहां पर करने पर पता चला है किसका हाथ दो जगह फैक्चर है और उसका ऑपरेशन होना है युवा कल्याण विभाग से अनुरोध है कि इस तरह के कार्यक्रम करवाए करवाई जाते हैं यदि छात्र चोटिल होते हैं तो इसके लिए इलाज की जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग को लेनी चाहिए।।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.