Halloween party ideas 2015

 



Former  MLA Vijaypal-Sajwan

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने "द्रौपदी का डांडा" पर्वत चोटी में हिमस्खलन मे कालकल्पित हुए NIM के प्रशिक्षक लोंथरू गांव निवासी एबरेस्ट विजेता स्व0 सविता कंसवाल व भुक्की गांव निवासी स्व0 नवमी रावत  की दुःखद मृत्यु उपरांत उनके घर जाकर साथियों संग उनके परिजनों से मिले, उनके माता पिता को बेटी के असमय जाने से गहरा आघात हुआ है। 

आज जब पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण उनसे मिले तो इस दारुण  दुःख मे उन्हे ढ़ाढ़स बंधाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इस दुःखद क्षणों मे हम सब इस परिवार के साथ खड़े है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें और इस परिवार पर आयी इस विपत्ति मे इन्हे हिम्मत देकर असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.