डोईवाला:
थाना डोईवाला देहरादून में अज्ञात व्यक्ति के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है,जिनमे मु0अ0सं0 354/2022 धारा 150(ड)/153 रेलवे अधि0 1989 बनाम अज्ञात
वादी ,राकेश चन्द्र पुत्र स्व0 श्री परमानन्द निवासी T-10E अपर रेलवे कालोनी देहरादून मो0नं0-9760534234 सीनियर सैक्सन इन्जी0 (खण्ड रे0प0) उ0रे0 देहरादून (Senior Section Engg.(Div)P.W AY N.RLY DEHRADUN) द्वारा दर्ज कराई गई है। जबकि प्रतिवादी अज्ञात है।
विवरण अभियोगः- दिनांक 04.10.2022 समय-20.37 बजे को गाडी स0-14631 के ड्राईवर द्वारा मुरादाबाद कन्ट्रोल व डोईवाला स्टेशन पर सूचना दी कि रेलवे पथ कि0मी0 स0- 56/7-8 पर अज्ञात अभि0 द्वारा रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का चपटा पाईप जिसकी मोटाई लगभग 02 इंच लम्बाई 18 फिट लगभग रखे जाने जो रेलगाडी के काउचर मे फंसकर चक्के में फंस जाना जिससे ट्रेन को नुकसान कर रेल के कार्यचालन तथा रेल मे यात्रा कर रहे यात्रियो के जीवन को खतरा उत्पन्न किये जाने के सम्बन्ध मे थाना डोईवाला र मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
दिनांक घटनाः- 04.10.22 समय 20.37 बजे
घटनास्थलः- रेलवे ट्रैक 56/7-8 निकट छिदम्मीवाला डोईवाला,
विवेचनाः- उ0नि0 संदीप देवरानी
Post a Comment