Halloween party ideas 2015

  देहरादून:


नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के दुष्प्रभाव व नशे से दूर रहने हेतु ग्राम तेलीवाला, डोईवाला जनपद देहरादून के निवासियों को पुलिस का सहयोग करने एवं जागरूक रहने हेतु शपथ दिलाई गयी।


      आज दिनांक 2.10. 2022 को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ग्राम तेलीवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून में आए तथा तेलीवाला क्षेत्र में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति एवं नशे की लत को दूर करने  हेतु ग्राम वासियों को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत नशे से दूर रहने एवं नशे के प्रभाव से अवगत कराया गया व सभी लोगों को एकजुट होकर नशे के विरुद्ध नशे को जड़ से मिटाने के लिए शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम के दौरान *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला* मौजूद रहे तथा इनके द्वारा भी ग्राम तेलीवाला निवासियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।

Drug free campaigning at teliwaala




 उक्त कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल कादिर सभासद, अब्दुल रज्जाक पूर्व प्रधान तेलीवाला, हाजी मीर हसन, अकरम पूर्व बीडीसी, गौरव चौधरी, सागर मनवाल, फुरकान अहमद आदि द्वारा किया गया व कार्यक्रम को सफल बनाने में *श्री राजेश साह प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया एवं क्षेत्रवासियों से अपील की गई नशे के विरुद्ध सजग रहें व किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल थाने को अवगत कराएं। ग्राम वासियों द्वारा इस पहल का तहे दिल से स्वागत किया गया व नशा मुक्त उत्तराखंड के अभियान की शुरुआत ग्राम तेलीवाला से प्रारंभ करने की कसम खाई।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.