रानीपोखरी/ देहरादून:
आज दिनांक 6 /10 /2022 को समय लगभग बजे 09:00 बजे सुबह श्री विमल कुमार ने थाने आकर मौखिक रूप से सूचना दी कि मेरे पिताजी श्री जोगेंद्र सिंह उम्र 55 वर्ष कल रात लगभग 10:00 बजे से घर के पास ही नहर के किनारे बैठे थे जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है।
हमें शक है कि नहर में गिर गए होंगे कृपया तलाश कराने की कृपा करें ।
जिस पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचित कर थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के गुमशुदा उपरोक्त की तलाश हेतु गुमशुदा के घर के पास से सिंचाई विभाग को सूचित कर नहर का पानी बंद करा कर भोगपुर सिंचाई नहर में तलाश कराई गई लेकिन गुमशुदा के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है थाने के पर्याप्त पुलिस बल, एसडीआरएफ व ग्रामीणों के साथ गुमशुदा की तलाश लगातार जारी है यदि गुमशुदा व्यक्ति के बारे में किसी को कोई सूचना मिलती है कृपया थाना रानीपोखरी को अवगत कराने की कृपा करें।
*नाम पता गुमशुदा*
श्री जोगिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री इतवार सिंह निवासी नौरतूवाला भोगपुर थाना रानी पोखरी देहरादून उम्र 55 वर्ष
Post a Comment