Halloween party ideas 2015


देहरादून ;



हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव मे भागीदारी के लिए भाजपा से सांसद, केबिनेट मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा संगठन के पदाधिकारी भी प्रत्याशियों के पक्ष मे चनाव प्रचार करेंगे। पार्टी की ओर से 20 और लोगो को हिमाचल चुनाव प्रचार में सहयोग के लिए भेजा  हैं । 

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को इस टीम के समन्वय की ज़िम्मेदारी दी गई है । हिमाचल चुनाव में सहभागिता करने वाले सदस्यों मे सांसद अजय टम्टा , नरेश बंसल , धन सिंह रावत , सौरभ बहुगुणा , शिव अरोड़ा , प्रमोद नैनवाल , सहदेव पुंडीर , भूपाल राम टम्टा , फ़क़ीर राम टम्टा , मोहन सिंह बिष्ट , शक्ति लाल शाह , दुर्गेश्वर लाल , मुन्ना सिंह चौहान , बृजभूषण गैरोला , आदेश चौहान , ख़ज़ान दास, अरविंद पांडेय , कैलाश शर्मा , बलवंत सिंह भौरियाल  व देहरादून की ज़िला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान शामिल है।

   चौहान ने बताया की उत्तराखण्ड की तीस लोगो की एक टीम सितंबर माह से ही हिमाचल में चुनाव प्रबंधन में जुटी है उक्त टीम के समन्वयन का कार्य प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी देख रहे है । 



Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.