देहरादून:
टिहरी लोकसभा सांसद महारानी श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे स्वर्गीय श्री खेम चंद गुप्ता के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की । उन्होने सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत बड़ोवाला स्थित उनके आवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगी |
उन्होने इस मौके पर स्वर्गीय गुप्ता जी की धर्मपत्नी श्रीमति उमा गुप्ता एवं पुत्र श्री मयंक गुप्ता को धाढस बँधाते हुए कहा दिवंगत गुप्ता जी हमेशा समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए भी तत्पर रहते थे | उन्होने एक सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में उल्लेखनीय कार्य किए हैं लिहाजा उनका यूं आकस्मिक चले जाना हम सबके लिए एक बहुत बड़ी क्षति है |
भाजपा ने राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों को संगठनात्मक स्तर पर अधिकाधिक जनसभागिता से आयोजित करने के लिए प्रदेश व जिला प्रभारियों को ज़िम्मेदारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश के आधार पर प्रदेश प्रभारी के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति नीरू देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान समेत 19 जिला प्रभारियों की सूची जारी की गयी है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान द्धारा दी गयी जानकारी के अनुसार-
संगठन स्तर पर राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों के आयोजन हेतु
उत्तरकाशी के लिए श्री अतर सिंह चौहान, चमोली के लिए श्री चंडी प्रसाद भट्ट, रुद्रप्रयाग श्री राजेंद्र रावत, टिहरी श्री जोगेन्द्र पुंडीर, देहारादून ग्रामीण श्री सौरभ थपलियाल, देहारादून महानगर श्री मयंक गुप्ता, ऋषिकेश श्रीमती रीता चमोली, हरिद्धार श्री अनिल गोयल, रुड़की श्री ओमप्रकाश जमदग्नि, पौड़ी श्री राजेंद्र अंथवाल, कोटद्धार श्री संदीप गुप्ता, पिथौरागढ़ श्री सतीश पांडे, बागेश्वर श्री प्रकाश रावत, अल्मोड़ा श्री सचिन शाह, रानीखेत श्री राजेश कुमार, चंपावत श्री प्रेम सिंह राणा, नैनीताल श्री रवीद्र बजाज, काशीपुर श्री गोपाल रावत, ऊधम सिंह नगर श्री तरुण बंसल को ज़िम्मेदारी दी गयी है |
Post a Comment