Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :


 प्रदेश के उदयीमान निशाने बाज आदर्श भट्ट एक बार फिर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने 41 वीं नार्थ जोन पिस्टल शूटिंग चैंपियन शिप तुगलकाबाद नई दिल्ली के डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के लिये रवाना हो गये हैं ।



आदर्श भट्ट के कोच सूरज चौहान ने बताया कि आदर्श एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाडी के रुप मे उभर कर आ रहा है । इससे पहले जूलाई मे  नोयडा मे संपन्न हुयी आल इंडिया ओपन शुटिंग चैंपियन शिप मे आदर्श भट्ट ने टारगेट पर अचूक निशाना साधते हुये आल इंडिया ओपन चैंपियन शिप मे दुसरा स्थान अर्जित कर सिल्वर मैडल प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया । वहीं अगस्त मे रेड फोर्ट ट्रिगर शूटिंग एकेडमी मे आल उत्तराखंड स्कूल शूटिंग चैंपियन शिप मे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराते हुये टीम का सिल्वर मैडल प्राप्त किया ।हाल मे ही जसपाल राणा शूटिंग अकादमी मे आयोजित राज्य स्तरीय दस मीटर एअर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता मे आदर्श ने टारगेट पर अचूक निशाना साधते हुये एक बार फिर अपनी  प्रतिभा का परिचय देते हुये नार्थ जोन के लिये क्वालिफाईंग राऊंड मे अचूक निशाना साधते हुये नार्थ जोन के लिये तय  लक्ष्य पर निशाना साध नार्थ जोन चयन प्रक्रिया मे स्वयं को साबित करते हुये आगे के लिये चयनित हुवा । आदर्श भट्ट मूल रुप से यमकेश्वर विकाश खंड के बूंगा गांव निवासी वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा पूर्व सैनिक अंतर्राष्ट्रीय  पर्वतारोही सुदेश भट्ट के बेटे हैं आदर्श एनडीएस ऋषिकेश  मे नौवीं कक्षा का छात्र है।  देश के लिये पदक अर्जित करना आदर्श का सपना है जिसके लिये वो अभी से कडी मेहनत मे लगा हुवा है।निशानेबाजी के क्षेत्र मे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे बेटे की उपलब्धि पर सुदेश भट्ट ने ईसका श्रेय  उसके कोच एवं गुरु जनों को देते हुये धन्यवाद व्यक्त किया व सुदेश भट्ट ने बताया कि हर मां बाप की तरह उनका भी सपना  है कि उनका बेटा ईस खेल मे बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत देश व राज्य के साथ साथ अपने जिला पौडी व यमकेश्वर का नाम रोशन करे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.