डोईवाला:
थाना डोईवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि चौकी लालतप्पड क्षेत्रान्तर्गत मोचीको कंपनी के पास एक स्कूटी व कार का एक्सीडेंट हुआ है जिसमें स्कूटी सवार घायल है.
प्राप्त सूचना पर लालतप्पड़ पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि मोचीको कंपनी लालतप्पड के पास होंडा अमेज नंबर UK06-AV-2993 द्वारा स्कूटी नंबर UK07AX-9311 को टक्कर मार दी है.
जिसमें स्कूटी सवार प्रवीण बहुगुणा पुत्र गोपीचंद बहुगुणा निवासी अठुरवाला थाना डोईवाला देहरादून को काफी चोटें आने पर गंभीर रूप से घायल है जिसको पुलिस द्वारा तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया.
उक्त दुर्घटना में उपरोक्त स्कूटी चालक को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तथा उक्त सड़क दुर्घटना में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment