Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश : 

                                         

युवा न्याय संघर्ष समिति के  13 अक्टूबर से होने वाले प्रस्तावित धरने स्थल को एनएच ठेकेदार द्वारा गढ्ढा खोदा गया । जिससे युवा न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों व उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया व मौक़े पर सहायक अभियंता व ठेकेदार को बुला कर गढ़े को सही करने को कहा जिसके बाद ठेकेदार ने उक्त गढ्ढे को पूर्ण रुप से भरवाया गया।

युवा न्याय संघर्ष समिति की संयोजक कुसुम जोशी ने कहा कि जहॉं युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा धरना दिया जाना है । वह उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री के घर के पास है परन्तु जैसे ही परसों जगह तय हुई तो कल कियों यह गढ्ढा किया गया कहीं ना कहीं इसमें आंदोलन को दबानेवाली साज़िश की जा रही है । उन्होंने कहा हिटलर जैसा रवैया नहीं चलेगा ।

मौक़े पर उषा चौहान ने बताया कि स्थानीय पार्षद ने सुबह ही काम को रुकवा दिया।  क्योंकि वे कह रहे हैं कि पहले पीछे आधा छोड़ा गया काम पूरा करो और ये लोग यहाँ भी गढ्ढा खोदकर जाने लगे थे ।जिसको ठीक करवाया गया ।आख़िर ये हरकत किसके इशारे पर की गई हरकत है इसकी जाँच होनी चाहिये ।

मौके पर उत्तराखंड   आन्दोलनकारी महिलाओं ने पूर्ण रूप से स्थानीय विधायक का विरोध किया । खुद ही गढ्ढे को भरने लगे तो मौके पर मौजूद ठेकेदार द्वारा त्वरित काम करते हुए गढ्ढे को यथावत भर दिया।

युवा न्याय संघर्ष समिति की सदस्य प्रमिला रावत ने कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को दबाना चाहती है। जिसके तहत सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर अनशन स्थल पर गड्ढे करवा रही है।  परंतु सरकार यह भूल गई हैं उत्तराखंड आन्दोलन की लड़ाई भी महिलाओ द्वारा लड़ी गई और जीती गई और यह लड़ाई भी हम जीतेंगे।



मौके पर रामेश्वरी चौहान, जयेन्द्र रमोला, संयोजक दीपक जाटव, संयोजक अरविन्द हटवाल, सुरेन्द्र नेगी, संजय सिलस्वाल, राकेश मिंया, विजय पाल सिंह रावत, राजेंद्र गैरोला, प्रवीण जाटव, सरोजनी थपलियाल, उषा चौहान, प्रतिभा जोशी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.