धनौल्टी:
देवेंद्र बेलवाल
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवीर रघुवीर रमोला ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से 2अक्तूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें सभी दिनो में अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिसमें कुलदीप नेगी जगदीश सेमवाल इको सचिव मनोज उनियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत तपेंद्र बेलवाल, देवेंद्र बेलवाल ,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल, विशान सिंह ,सोमवारी गॉड, सौरव कठैत, यूको पार्क समिति अध्यक्ष प्रमोद वगवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सोवन गुसाईं ,अनिल गुसाई, ऐलम पवार आदि लोग मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें