हरिद्वार;
बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रोहाल्की किशनपुर से बरसों से समाज की सेवा में लगी हुई लोकप्रिय श्रीमती रंजीता चौहान प्रधान पद ने प्रधान पद हेतु चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। गरीब, बेसहारा , किसानों और महिलाओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय समाजसेविका रंजीता चौहान अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने जा रही है।
उनका कहना है कि मुझे गांव वालों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । प्रधान पद हेतु मैदान में उतरना ही नही उन्हें जीतना है। उनकी जीत निश्चय है क्योंकि जनता का उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधान बनते ही बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना उनका लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों और बच्चों के लिये विशेष योजना भी है।
एक टिप्पणी भेजें