उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री ने उच्चशिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से की भेट
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री ने उच्चशिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से देहरादून स्थिति उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की इस दौरान प्रोफेसर शास्त्री ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को विश्वविद्यालय में चल रहे विकास के तमाम कार्यों और शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया तथा उनका मार्गदर्शन लिया कुलपति बनने के बाद प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री की उच्च शिक्षा मंत्री से यह पहली मुलाकात थी इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी भी उपस्थित रहे..।
एक टिप्पणी भेजें