विधायक श्री बृज भूषण गैरोला ने आज डोईवाला की एसडीएम युक्ता मिश्रा व पशु चिकित्सक और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर पशुओं में लंपी नामक बीमारी को लेकर एक अत्यंत गंभीर बैठक की है।
पशु चिकित्सक पूजा पांडे ने विधायक श्री गैरोला को बताया है कि डोईवाला विधानसभा में अब तक 4000 पशुओं को जेडीएस वैक्सीन लग चुकी है।
जिसमें 1200 पशुओं में से लगभग 1000 पशु ठीक हो चुके हैं। 200 पशु के लगभग इलाज चल रहा है।
यह भी अति शीघ्र ठीक हो जाएंगे। माननीय विधायक जी ने एसडीएम डोईवाला व पशु चिकित्सक को और अधिक शीघ्रता के साथ काम करने के लिए निर्देश दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष राज कुमार राज, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, सभासद भाई हिमांशु राणा, भाई संदीप नेगी, भाई राकेश डोभाल, भाई विनीत मनवाल, आदि ,भाजपा मीडिया सह प्रभारी सतेन्द्र कुमार, ईश्वर रौथाण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें