Halloween party ideas 2015


देहरादून :

  • अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर  विशेष निगरानी बनाये रखने तथा किसी भी शिकायत पर तत्काल संज्ञान
  • जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याओं को सुना जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया  
  • अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में बालश्रम उन्मूलन हेतु गठित जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की

देहरादून  :

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर  विशेष निगरानी बनाये रखने तथा किसी भी शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है। 

देहरादून रोड ऋषिकेश में अवस्थित मन्नत डायग्नोसिस सेंटर की लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि वहां पर डॉ यू एस खरोला, जो राजकीय चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट हैं, के द्वारा सरकारी समय में क्लीनिक संचालित किया जाता है .

 सरकारी चिकित्सालय में आए हुए मरीजों को अपने निजी चिकित्सालय में भेजा जाता है तथा निजी चिकित्सालय के माध्यम से इलाज किया जाता है, साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत भी लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को विशेष निगरानी बनाए रखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। 

जिलाधिकारी के निर्देशा के अनुपालन में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज तहसील ऋषिकेश के महिला कर्मचारी श्रीमती लक्ष्मी धनाई तथा श्रीमती प्रेरणा भट्ट को मन्नत डायग्नोस्टिक सेंटर देहरादून रोड ऋषिकेश में मरीज बनाकर जांच एवं परीक्षण हेतु भेजा गया। उनकी सूचना के पश्चात उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा  आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉ0 यू एस खरोला ,जो राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत  हैं, के द्वारा अपना निजी क्लीनिक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश  के बाहर संचालित कर गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच एवं परीक्षण किया जा रहा है।

 निरीक्षण के दौरान समय अपराहन 12:40 बजे डॉ खरोला द्वारा श्रीमती रूपा पत्नी श्री निर्मल सिंह निवासी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश का अल्ट्रासाउंड करते हुए अल्ट्रासाउंड कक्ष में पाए गए जबकि जिस समय निजी क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था, उस समय डॉ खरोला की उपस्थिति राजकीय चिकित्सालय में होनी चाहिए थी । 

उप जिलाधिकारी द्वारा सरकारी चिकित्सक द्वारा कार्यालय समय में निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करने तथा निजी क्लीनिक के अनियमित रूप से संचालित होने पर तत्काल डॉ प्रदीप कुमार चंदोला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश को मौके पर बुलाया गया। साथ ही कोतवाली ऋषिकेश से फोर्स बुलाई गई। नियम विरुद्ध संचालित के किए जा रहे मन्नत डायग्नोसिस सेंटर देहरादून रोड ऋषिकेश को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है । 

इसके साथ ही राजकीय चिकित्सक के कार्यालय समय में निजी क्लीनिक चलाने पर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी ऋषिकेश द्वारा उसके पश्चात राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉक्टर खरोला का कक्ष खाली है । 

उनके कक्ष में ड्यूटी पर तैनात कार्मिक शैली पवार द्वारा जानकारी दी गई कि डॉ साहब काफी समय से अस्पताल में  उपस्थित नहीं है। अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तो दो पंजिका में प्रस्तुत की गई जिनमें क्रमश 8 और 26  मरीज दर्ज किए गए हैं जबकि मौके पर एक भी मरीज नहीं पाया गया, जबकि मन्नत  सेंटर में निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में मरीज एवं तीमारदार बैठे हुए पाए गए।

-

देहरादून:




 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याओं को सुना जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आज जनसुनवाई में 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि एवं अतिक्रमण से संबंधित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त समाज कल्याण पेंशन, सुरक्षा दीवार बनाए जाने, शस्त्र लाईसेंस, आदि से संबंधित प्राप्त हुई। 

जनसुनवाई में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों की बार-बार प्राप्त हो रही शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित उपजिलाधिकारियों एवं विभागों को तहसील तथा विभागीय स्तर पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि जनमानस को अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु अनावश्यक न भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने एमडीडीए, नगर निगम, राजस्व विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अवैध कब्जे आदि शिकायतों पर तत्काल मौका मुआवना करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का अगले जनसुनवाई कार्यक्रम से पूर्व निस्तारित करना सुनिश्चित करते हुए शिकायतकर्ता को भी कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों के निस्तारण में समय लग रहा है तो संबंधित शिकायतकर्ता को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराएं।

जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, लोनिवि, एमडीडीए, नगर निगम, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग सहित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे। 


देहरादून:




 दिनांक 26 सिंतबर 2022 (जि.सू.का), जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में बालश्रम उन्मूलन हेतु गठित जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। 

अपर जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निदेशों के अनुपालन में सम्बन्धित विभागों, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति आदि द्वारा दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बाल श्रम टास्क फोर्स (डीटीएफ) द्वारा जनपद में 06 बाल श्रमिक रेस्क्यू/चिन्हित किये गये जिनके नियोजको के विरूद्ध प्रथम सूचना रिर्पोट (एफआईआर) पुलिस विभा में दर्ज करायी गयी है। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक मे निर्देश दिये गये कि जनपद में विगत 2-3 वर्षों में बनी अवैध बस्तीयों तथा उनमे रह रहें परिवारों/बाल श्रमिकों, कूड़ा बीनने वाले बच्चे, भृक्षावत्ति में लिप्त बच्चों की मैंपींग कर विस्तृत रिर्पोट तैयार की जाये। इस सम्बन्ध में एक हेल्पलाईन नं० जारी किया जाये। जिला प्रशासन द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित रिर्सोट/होटल आदि के निरीक्षण हेतु विभागों की एक टीम बनायी गयी है जिसमें अनाधिकृत स्पा सेन्टरों का भी निरीक्षण किया जायें, जिससे शहर में बढ़ रहें अपराधो पर रोक लग सके। तथा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बाल श्रम टास्क फोर्स (डीटीएफ) द्वारा चिन्हित बच्चों के शैक्षणिक पुर्नवास के सम्बन्ध में समयान्तर्ग कार्यवाही कर विस्तृत सूचना श्रम विभाग को उपलब्ध करायी जाये एवं नूकड़/नाटक के माध्यम से बाल श्रम, बाल भृक्षावत्ति, बाल नशाखोरी आदि के सम्बन्ध में लोगो का जागरूक किया जायें। 

बैठक में के0 के० गुप्ता, सहायक श्रम आयुक्त, ऋषिकेश, श्रीमती मीना बिष्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी, देहरादून, बृजमोहन श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून, अश्वनी प्रा० श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून, आर०पी० उनियाल शिक्षा विभाग, डॉ. रश्मि कुलाश्रेष्ठ अध्यक्ष बाल कल्याण समिति देहरादून, सुरेश उनियाल, बचपन बचाओं, देहरादून, आदि उपस्थित थें।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.