Halloween party ideas 2015


kewal khurana IPS



 देहरादून:

इसी क्रम में श्री केवल खुराना के निर्देशन में दिनाँक 25-09-2022 को नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का बेहद सफल आयोजन राजपुर रोड, दिलाराम स्थित भारत फर्निचर के प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त  कैंप में मैक्स हॉस्पिटल के बाल रोग, अस्थि रोग, महिला  रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन तथा फिजियोथेरेपी डॉक्टरों द्वारा शिविर में आए महिला,  पुरुष तथा बच्चों का परीक्षण किया गया।

 कैंप में निशुल्क दवाईयों का वितरण HOPE संस्था के सौजन्य से श्री सुशील बत्रा जी द्वारा उपलब्ध करायी गईं। कैंप के दौरान आमजन का उत्साह देखने वाला था। आज सवेरे से मौसम के खुलने से प्रातः ९ बजे से लोगों द्वारा कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी गई थी। 

देखते ही देखते पहले १० बजे तक १०० से ज्यादा लोगों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा लिए गया था। पर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा शीघ्र ही सभी को क्रमवार देखना प्रारंभ कर दिया गया। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। 

सभी के बैठने, पीने के लिए पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था थी। सबसे अच्छी बात ये रही कि अपने माता पिता के साथ आए छोटे बच्चों के लिए फ्रूटी की भी व्यवस्था थी जिसको सभी आने वाले लोगों द्वारा बहुत सराहा गया

 इस निशुल्क कैंप में  महिलाएँ 45, बाल रोग के 44, अस्थि रोग के 65, जनरल फिजिशियन  के 125, फिजियोथेरेपी के  65, इस प्रकार कुल 344  व्यक्तियों ने  अपना परीक्षण कराया तथा निःशुल्क औषधि प्राप्त की गई l मौके पर पार्किंग, यातायात नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने का काम देहरादून होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया जो सराहनीय था।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री केवल खुराना, आई. पी.एस. कमांडेंट जनरल, होम  गार्ड  एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड,देहरादून की उपस्थिति से सभी वार्डन साथियों का उत्साह एवं जोश दुगना हो गया। मुख्य अतिथि श्री केवल खुराना का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव, मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल तथा उप मुख्य वार्डन श्री उमेश्वर रावत द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मैक्स हॉस्पिटल से आए सभी डॉक्टर उनके अन्य टेक्नीशियन का धन्यवाद किया गया। साथ ही, सभी वार्डन का उत्साहवर्धन किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन देहरादून क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर समय समय पर नियमत रूप से होते रहना चाहिए। 


इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलूनी, स्टाफ अधिकारी डा० राहुल सचान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एसoकेoसाहू, सहायक उपनियंत्रक श्री आर ०सी०शर्मा एवं श्री राजेश सोनकर, मुख्य वार्डेन श्री सतीश अग्रवाल, उप मुख्य वार्डन श्री उमेशवर रावत, प्रभागीय वॉर्डन डॉo विश्वरमन तथा अन्य वार्डन सदस्य उपस्थित थे।


चिकित्सकों में डॉo तेजस्वी अग्रवाल (spine surgeon ), डाo सोहेल सुलेमानी (जनरल फिजिशियन), डाo यूनुस (बालरोग), डाo मुशीर अंजुम (फिजियोथेरेपी) तथा डाo गुल जेहरा (स्त्रीरोग) ने अपना पूर्ण योगदान दिया l

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.