Halloween party ideas 2015

मसूरी :



आज दिनांक 27.09.2022 को श्रीमान उपजिलाधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन में जिला पर्यटन अधिकारी, नगर पालिका, एमडीडीए तथा प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल मसूरी के साथ टीम गठित कर संयुक्त रुप से मसूरी शहर के होटल / स्पा / रिसोर्टों व शराब की दुकानों व अन्य का निरीक्षण व चैकिंग की गयी, चौकिंग के दौरान भारी अनियमित्ता पायी गयी जिस कारण उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार निम्नलिखित कार्यवाही अमल में लायी गयी । 


1. होटल इण्डिया – पूर्णतः सीज

2. होटल प्रतीक्षा – 04 कमरे सीज व 20,000/- जुर्माना

3. होटल सोलिटेयर प्लाजा – 1,90,000/-रु0 जुर्माना

4. होटल आशीर्वाद – होटल के ऊपर के दो माले जिनमें 10 कमरे व स्विमिंग पूल बना हुआ है सीज तथा 10,000/-रु0 जुर्माना

5. होटल वैस्टर्न कॉटेज – लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रु0 जुर्माना

6. होटल शिवालिक – 1,24,000/-रु0 जुर्माना

7. संजय जैन होम स्टे – लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रु0 जुर्माना

8. होटल अमर ग्रांट – लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रु0 जुर्माना

9. जायसवाल होम स्टे – लाईसेंस निरस्त व 10,000/-रु0 जुर्माना

10. लण्ढौर वाईन शॉप – 15,000/-रु0 जुर्माना 

11. धारा 83 पुलिस अधि0 चालान – कुल 04 चालान पर 40,000/-रु0 जुर्माना

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.