Halloween party ideas 2015


धनौल्टी :

देवेंद्र बेलवाल

ABVP  tehri protest


उत्तराखंड में UKSSSC व विधानसभा में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और घोटाले की शिकायतें पाई गई है जिसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिहरी ने भर्तियों में पाई गई अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर uksssc व विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर तत्काल सीबीआई से जांच कराने एवं दोषियों के प्रति दंडात्मक कठोर कानूनी  कार्यवाही की जाए इस संदर्भ में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी टिहरी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया..! 

प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य सचिन सजवान ने बताया कि  उत्तराखंड के विद्यार्थियों युवाओं एवं छात्रहितों में विद्यार्थी परिषद हमेशा  संघर्ष करती आई है  यद्यपि उपयुक्त प्रकरण पर में कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो आगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे उत्तराखंड  में बड़े पैमाने पर आंदोलनरत करेगी ।ज्ञापन देने वालों में प्रवीण असवाल विभाग संगठन मंत्री टिहरी विकाश चमोली पूर्व विभाग संयोजक टिहरी अमन सजवान जिला संयोजक टिहरी दीप्ति पथरियाल जिला सह संयोजक दीपक गुंसोला गौतम मखलोगा अंकित रमोला पंकज असवाल अमीषा पंवार अंचल पंवार युवराज शाह आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.