Halloween party ideas 2015




आज दिनाँक 07 अगस्त 2022 को प्रातः चन्द्रभागा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से  5 गाय 14 बीघा क्षेत्र में  टापू मे फंसे होने की सूचना स्थानीय व्यक्ति द्वारा एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला को दी गई.

उक्त सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के हमराह तुरंत घटनास्थल पर पहुची। टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा था , टीम रोप के सहारे टापू तक पहुंची और सभी गाय को एक एक करके सुरक्षित तरीके से टापू से बाहर निकाला गया।। पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था,SDRF टीम द्वारा समय से गाय का रेसक्यू कर लिया गया अन्यथा कोई अप्रिय घटना घटित होने की प्रबक संभावना थी । 

SDRF की त्वरित प्रतिक्रिया व सूझबूझ की मौके पर उपस्थित सभी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा  सराहना की गई।


*एस डी आर एफ रेसक्यू टीम*

निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण

सुमित नेगी

ओमप्रकाश

रमेश भट्ट

जितेंद्र सिंह

अमित कुमार


Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.