Halloween party ideas 2015

 चिन्यालीसौड़ झील से एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने किया एक पुरुष का शव बरामद



थाना धरासू से एस डी आर एफ टीम चिन्यालीसौड़ को सूचना मिली कि झील में एक शव दिखाई दे रहा है, इस सूचना पर टीम के प्रभारी कॉन्स्टेबल मनोज चौहान के नेतृत्व में  झील में पहुंची , कॉन्स्टेबल प्रदीप द्वारा तैरकर शव तक पहुंचे व रोप को अटेच कर शव को झील से बाहर निकाला गया,  पुरुष का शव 10 दिन पुराना प्रतीत होता है , शव को स्थानीय पुलिस को सुपर्द किया गया, शव की शिनाख्त के लिए पूर्व में डूबे ब्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्तपताल भेजा गया है।।।

*एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम*

मनोज चौहान

नीरज खंडूरी

प्रदीप नेगी

बलिराम

रमेश उनियाल


*कोटद्वार की सुखरो नदी में फँसी 2 गाय, SDRF द्वारा किया गया रेस्क्यू।* 


आज दिनांक 8.8.2022 को थाना कोटद्वार द्वारा, SDRF को सूचित किया गया की सुखरो नदी,कोटद्वार में दो गाय फँसी हुई है।


उक्त सुचना प्राप्त होने पर  SDRF पोस्ट कोटद्वार से रेस्क्यू टीम, कांस्टेबल आशीष रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों  के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुंचते ही वहाँ देखा गया की दो  गाय  नदी में फँसी हुई है। जिनमें से एक गाय की पिछली टांग टूट जाने के कारण वह चलने में असमर्थ थी व दूसरी गाय भी घायल अवस्था मे थी। SDRF रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो गायों को रोप की मदद से नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के उपरांत SDRF टीम द्वारा दोनों गाय को आवश्यक उपचार हेतु पशु चिकित्साल्य भिजवाया गया।


रेस्क्यू टीम का विवरण :-


कांस्टेबल 3527 आशीष रावत

कांस्टेबल 1668 दीपक नेगी

कांस्टेबल 780 मनीष रौतेला

कांस्टेबल 3796 किशोर बोहरा

कांस्टेबल 813 विकास रमोला 

पैरामेडिकस अनुज कुमार

चालक नरेंद्र सिंह

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.