Halloween party ideas 2015


आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्र में SDRF का रेस्क्यू आपरेशन जारी


आज दिनाँक 21 अगस्त 2022 को इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा आपदाग्रस्त मालदेवता क्षेत्र में पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 




आपदा पीड़ितों की सुरक्षा व सुगमता के दृष्टिगत टीम द्वारा बल्लियों की सहायता से पुल बनाया गया व जंगल गदेरा रिसोर्ट में फंसे 24 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। वही गाँव के स्थानीय लोगों के रेस्क्यू हेतु वैकल्पिक पल बनाकर सभी को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है।



जनपद पौड़ी गढ़वाल, मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI सचिन रावत के हमराह घटनास्थल पर पहुंच गई है। 




प्रातः काल रिसोर्ट में फंसे एक परिवार द्वारा बताया गुण की वह अरण्यम रिसोर्ट में फंस गए है। रिसोर्ट एक पहाड़ी के बहुत नजदीक है व पास ही बरसाती नाले का पानी भी लगातार बढ़ रहा है जिससे पहाड़ी के दरकने का अंदाज़ा हसि।सभी सम्पर्क मार्ग टूट गए ,हमे अत्यधिक खतरा महसूस हो रहा है।




*कोटद्वार - खाई में बाइक सहित गिरे दो व्यक्ति, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू*



देर रात SDRF को थाना कोटद्वार से सूचना मिली की कोटद्वार से 5 किलोमीटर आगे पांचवे मील के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें 2 लोग सवार है,दोनो खाई में गिर गए है। 

 

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से कांस्टेबल आशीष रावत  के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल कलिये रवाना हुई।


घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा लगभग 50 मीटर नीचे से दो बाइक (बजाज पल्सर वाहन संख्या , UK08 AA 8272 ) सवार व्यक्तियों को घायल अवस्था में, रोप स्ट्रेचर के माध्यम से रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। तत्पश्चात आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर  अस्पताल  पहुंचाया गया।


घायलों का विवरण:-


1) योगेश, रुड़की

2) विक्रम ,रुड़की


दोनो व्यक्ति रुड़की में शिक्षक है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.