धनौल्टी;
ग्राम पंचायत धनौल्टी को पर्यटन के साथ उद्यान से भी जोड़ा जाएगा जिसमें उद्यान विभाग कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे वितरण किए गए ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल उद्यान अधिकारी भरत सिंह कठैत ईको पार्क सचिव मनोज उनियाल कुलदीप नेगी देवेंद्र बेलवाल विजयपाल बेलवाल सरवीन रमोला सुरेश कुमार गीता आदि किसान ग्रामीण भाई मौजूद रहे ।
धनौल्टी आलू फार्म में आज घास की भी नीलामी की गई ,जिसमें ठेकेदार विजयपाल बेलवाल,देवेंद्र बेलवाल ,महावीर रमोला ,के नाम टेंडर निकला।
Post a Comment