Halloween party ideas 2015

  

ऋषिकेश :

उत्तम सिंह


Current  in street light poles to railing


देहरादून -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित छिददरवाला  के पास पुराने पोस्ट ऑफिस के सामने स्थानीय युवती अंजली रावत  पुत्री शूरवीर सिंह रावत उम्र 35 वर्ष को हाइवे पर लगे स्ट्रीट लाइट के करंट लगने से घायल हो गयी है। जिसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना बुधवार देर सांय की जब  युवती सड़क पार करते हुये स्ट्रीट लाइट के बगल में बनी रेलिंग को पकड़ लिया। स्ट्रीट लाइट से रेलिंग में फैले करंट की चपेट में आकर घायल हो गयी। क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ने बताया कि राजमार्ग विस्तारीकरण में लगी कार्यदायी संस्था की लापरवाही से पहले भी इस प्रकार  घटना घट चुकी है। सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों को  जिस केबल से जोड़ा गया है वह कई जगहों से खुले हुये हैं।  वह रेलिंग व स्ट्रीट लाइटों के पोलों से टच होने पर पूरी रेलिंग  में कभी भी करंट दौड़ जाता है । जहां बरसात के दिनों मे खतरा और अधिक बढ जाता है ।हाईवे अधिकारियों  को कई बार इस मामले से  अवगत कराया है । लेकिन वह इसे ठीक नहीं कर रहे है ।शायद विभाग किसी बडी घटना घटने का इतजार  कर रहा है ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.