Halloween party ideas 2015

 रानी पोखरी :


  नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के तहत थाना रानीपोखरी पर मेडिकल स्टोर स्वामियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी*

 





श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून  के निर्देशन मे नशे तथा नशीले पदार्थ व दवाइयों की खरीद फरोख्त पर प्रभावी अंकुश व रोकथाम लगाए जाने हेतू वर्तमान मे प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के दिशा-निर्देश क्षेत्राधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रानी पोखरी द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2022 को थाना रानीपोखरी मे क्षेत्राधिकारी  डोईवाला की उपस्थिति में मेडिकल स्टोर संचालकों व स्वामियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

उक्त गोष्ठी मे उपस्थित मेडिकल स्टोर के संचालकों व स्वामियों को *क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला व थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा* नशे तथा नशीले पदार्थ व दवाइयों की खरीद फरोख्त पर प्रभावी अंकुश व रोकथाम लगाए जाने हेतू प्रचलित अभियान से अवगत कराया गया । 

 _गोष्ठी मे उक्त सन्दर्भ मे उपस्थित सभी मेडिकल स्वामियों/संचालकों को निम्नवत *निर्देश* दिये गये।_ 

 *1* - प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का क्रय विक्रय नहीं करेंगे।

 *2* - यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन या आदतन किसी नशीली दवाई का विक्रय करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाने को देंगे।

 *3* - चिकित्सा परामर्श पर्ची के बिना किसी भी प्रकार की नशीली दवाई का विक्रय ना करें। 

 *4* - किसी भी दशा में बिना अभिभावक के साथ के नाबालिग बच्चों को नशीली दवाइयों का विक्रय ना करें। 

 *5* - पुलिस द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ मे चैकिंग किए जाने पर मेडिकल स्टोर स्वामी या संचालक द्वारा इस प्रकार का कोई कार्य व अनियमितता प्रकाश मे आने पर  संबन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

  डोईवाला :


       

       श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून, द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में, भीड़भाड़ वाले बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंकों में सुरक्षा मानकों के दृष्टिगत चेकिंग की गई, व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान पंजाब नेशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक में, बैंक प्रबंधन द्वारा सुरक्षा मानकों के प्रति शिथिलता पाए जाने पर, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, तथा सुरक्षा मानकों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

          इसके अतिरिक्त बैंकों के बाहर अनलॉक अवस्था में खड़े 12 दुपहिया वाहनों को थाने भिजवाया गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून  के आदेश के  अनुपालन में पॉइंट जीरो रिहैबिलिटेशन सेंटर में जा कर ड्रग्स यूजर्स की  काउंसलिंग की गई

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.