डोईवाला :
आम आदमी पार्टी ने स्वंत्रता दिवस के अवसर पे पार्टी कार्यालय में तिरंगा ध्वजारोहण करते हुए आजादी का जश्न मनाया।
आप विधानसभा अध्यक्ष श्री प्यारा सिंह ने कहा कि देश की आज़ादी में हमारे वीर शहीदों ने जो कुर्बानी दी है उसकी हम कीमत अदा कभी नही कर सकते है।
इसके अलावा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष श्री भजन सिंह ने कहा कि, 15 अगस्त के दिन हमारे सभी धर्मों के लोग एक साथ मानते है,और इस दिन की खुशी हर भारतीय के सीने में रहती है।
इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के कार्यकर्तओं ने पुलिस के जवानों को मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर श्री मुस्तकीम अहमद(प्रदेश सचिव ,पुरसोत्तम ,शुभम लोधी, ,इकरार अहमद,अतहर अली,जावेद,शहीद,मनोज चौहान फरमान,गोपाल शर्मा,(पूर्व पार्षद),इक़बाल तगाला(प्रदेश सचिव) बलदेव सिंह, जोगिंदर और इक़बाल मलिक (मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता) डोईवाला मौजूद रहे।
Post a Comment