डोईवाला:
लच्छीवाला टोल प्लाजा,डोईवाला में आज एक बाइक की टोल प्लाजा कर्मी से जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमे एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी है।
सूत्रों के अनुसार बाइक हेतु बनी हुई लेंन बंद होने के कारण बाइक अन्य लेन से जा रही थी, तभी अचानक देहरादून से आने वाली एक बाइक के सामने महिला टोल कर्मी आ गयी, और टक्कर में बुरी तरह जख्मी भी हो गयी। बाइक सवार कोभी चोटें आई है
Post a Comment