Halloween party ideas 2015


 

भारतीय जागरूकता समिति एम हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने समाज के युवाओं से अपील की वो अपराध से दूर रहे । 

उनकी छोटी सी गलती उनके जीवन को बर्बाद कर सकती है। अक्सर देखने को आया है की समाज मे युवा छोटी छोटी बातों में उतेजित हो जाते है जिसके बाद उनको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है। युवाओ को किसी की बातों में न आ कर अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिये और लड़ाई झगड़े से दूर रहना चाहिये। एक बार कानून के शिकंजे में आने के बाद सिर्फ उनका एक उनके परिवार का जीवन ही बर्बाद होता है । उकसाने वाले कोई साथ नही देता। लडकिया छेड़ना, मार पिटाई कर किसी को गंभीर घायल करना, किसी की धमकी देने, ड्रग्स का सेवन करना एम उनका व्यापार करना गंभीर प्रवर्ति के अपराध है। जिसमे कानून में सजा उम्र कैद तक हो सकती है। युवा सामज का भविष्य है। उनको संभालना सामज के हर वर्ग की जिमेदारी है। आओ मिलकर उनको गलत राह में जाने से रोके ओर उनका भविष्य सुधारे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.