Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :




 रायवाला क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से भेजे गये हजारो रूपये के  बिल देखकर ग्रामीणों ने  जल संस्थान कार्यालय मे प्रदर्शन किया । बुधवार को  रायवाला स्थित जल संस्थान के कार्यालय में ग्राम प्रधान सागर गिरि के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । ग्रामीणो ने बिल सुधार  करने की मांग की। 

बुधवार  सुबह 10 बजे रायवाला के ग्रामीण हनुमान चौक स्थित जलसंस्थान के कार्यालय पहुंच गए। वहीं आंदोलन की भनक लगते ही जलसंस्थान का एक भी अधिकारी, कर्मचारी पूरे दिन दफ्तर नहीं पहुंचा। जलसंस्थान की कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने ही ग्रामीणों से वार्ता की। ग्राम प्रधान सागर गिरी ने बताया कि विभाग ने न केवल हजारों रुपये के भारी भरकम बिल थमाये  हैं, बल्कि नियम विरूद्ध बिल दिए हैं। योजना की परीक्षण अवधि का बिल भी ग्रामीणों के सिर मढ़ दिया है। कई कनेक्शन तो ऐसे भी हैं जिनका इस्तेमाल एक दिन भी नहीं हुआ मगर विभाग की ओर से 1200 रुपये से अधिक का बिल भेजा गया हैं।प्रदर्शन करने वालों में पंचायत सदस्य संदीप खंतवाल, हेमंत खत्री, जयपाल चौधरी, जयपाल चौहान, प्रमिला कैंतुरा, सुलतान सिंह रावत, प्रकाश भट्ट, दिनेश भट्ट, मुकेश डंगवाल, ईश्वर, दिनेश बिष्ट, गणेशी राम बंगवाल, राम सिंह रावत, मोनिका जुयाल आदि थे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.