Halloween party ideas 2015

 उत्तरकाशी :





शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मुस्टिक सौड़ में 04 दिवसीय समर कैम्प का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश रावत एवं सहयोगी  संस्था अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सदस्य कुमारी मंजू रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। 

बुधवार को शुरू हुये समर कैम्प में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मुस्टिक सौड़ के अलावा प्राथमिक विद्यालय कुरोली, शेरपुर कंकराड़ी, तिलाड़ू एवं राजकीय इण्टर कालेज मुस्टिक सौड़ के अलावा 04 निजी विद्यालयो के 51 छात्रों ने पंजीकरण किया गया।

समर कैम्प में स्कूली बच्चों के शैक्षिक एवं क्षमता विकास की गतिविधियां से रूबरू करवाया गया। जिसमें थियेटर, रेड ग्रीन मिररइमेज ऐक्टिविट,समूह में रोलप्ले आदि गतिविधियां करवाई गई। समर कैम्प में छात्रों में समझ विकसित करना विद्यालय पाठ्यचार्य के बाहर प्राकृतिक वातारण और सामाजिक वातावरण का परिचय, बच्चों में स्वतंत्र रूप से बोलने, लिखने, पढ़ने एवं सुनने के मौके प्रदान करना तथा दैनिक दिनचर्या में स्वयं के साथ-साथ आसपास के वातारण को स्वच्छ रखने की समझ विकसित करना है।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश रावत ने समर कैम्प प्रतिभाग कर रहे बच्चों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि आपके क्षेत्र में संचालित किये जा रहे समर कैम्प से बच्चों को शैक्षिक, क्षमता विकास तथा सामाजिक गतिविधियां सीखने को मिलेगी, उन्होंने कहा कि समर कैम्प का भरपूर फायदा लें, जिससे कि बच्चों का शैक्षिक उत्थान हो सके।

इस मौके पर ग्राम प्रधान कुरोली रंजीता पंवार प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रेशमा देवी अजीज प्रेमजी फांउडेशन के सदस्य  मनीष परमार, समर कैम्प के संचालक कृष्ण कुमार शाह के साथ-साथ अभिभावक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.