Halloween party ideas 2015

 जनपद चमोली - वसुधरा में लापता हुए महाराष्ट्र से आये युवकों को SDRF ने सकुशल किया रेस्क्यू

SDRF uttarakhand rescued three youth of maharashtra

SDRF rescued maharashtra youth



आज दिनाँक 25 जुलाई 2022 को SDRF   को थाना बद्रीनाथ से सूचना प्राप्त हुई कि  वसुधारा के पास कुछ व्यक्ति लापता हैं। उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट श्री बद्रीनाथ से मुख्य आरक्षी लवकुश कुमार के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।


गौरतलब है कि  श्री भारत सिंह द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष ,चमोली को बताया गया था  कि उनका  पुत्र तुषार भारत व उसके दो साथी अपूर्व व अजय सभी निवासी महाराष्ट्र,जो श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने आये थे जिनका मोबाइल कल दिनांक 24/7/2022 से बन्द आ रहा है। लास्ट टाइम कॉल पर बताया था कि वे वसुधारा जा रहें हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए  एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च आपरेशन शुरू किया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त तीनों युवकों को वसुधारा के पास से सकुशल रेस्क्यू किया गया। लड़को द्वारा बताया गया कि हमें कल रात हो गयी थी जिससे हम वहीं रास्तें में टैंट लगाकर रुक गए व हमारा फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। SDRF टीम द्वारा उक्त तीनों लड़को को सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.