पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ने किया एक शव बरामद
दिनाँक 30 जुलाई 2022 को थाना लक्ष्मणझूला से पोस्ट ढालवाला में व्यवस्थापित SDRF टीम के इंचार्ज निरीक्षक श्री कविंद्र सजवाण को अवगत कराया गया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है। इस सूचना पर निरीक्षक कविंद्र सजवाण के दिशानिर्देशन में एस डी आर एफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
SDRF रेस्क्यू टीम के दक्ष डाइवर रमेश भट्ट व सुमित तोमर रोप के सहारे बैराज जलाशय में उतरे, शव बैराज के चेनल पर फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद टीम द्वारा बाहर निकाला गया।
बरामद किया गया शव किसी अज्ञात ब्यक्ति का है, जोकि 20 से 25 दिन पुराना है , जिसकी उम्र लगभग 50 से 60 है। शव को टीम द्वारा निकालकर लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया। संबंधित थाने द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
एस आई सचिन रावत
ओमप्रकाश
सुमित नेगी
पंकज सिंह
सुमित तोमर
जितेंद्र चौधरी
विगत 24 जुलाई 2022 को रायपुर के गदेरे में बहा था व्यक्ति, SDRF कर रही गहन सर्चिंग
दिनाँक 24 जुलाई 2022 को भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर देहरादून में एक बरसाती नाले को पार करते समय स्कूटी सवार 02 लोग गदेरे की चपेट में आ गए थे। एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया था जबकि अन्य व्यक्ति गदेरे में बह गया था।
उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से SDRF टीम द्वारा तददिनाँक से ही घटनास्थल पर सर्चिंग आरम्भ की गई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा विगत 05 दिनों से विषम मौसम व परिस्थितियों में सर्चिंग अभियान चलाते हुए रायपुर से भगत सिंह कॉलोनी, मोहिनी रोड पुलिया, रिस्पना पूल, दीपनगर फाटक, दुधली, डोईवाला खैरी के मध्य नालों, पुलिया व संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। परन्तु वर्तमान तक उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया है।
लापता व्यक्ति:- सरफराज खान, 44 वर्ष, निवासी- अधोइवाला, रायपुर देहरादून।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा विगत 05 दिनों से विषम मौसम व परिस्थितियों में सर्चिंग अभियान चलाते हुए रायपुर से भगत सिंह कॉलोनी, मोहिनी रोड पुलिया, रिस्पना पूल, दीपनगर फाटक, दुधली, डोईवाला खैरी के मध्य नालों, पुलिया व संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। परन्तु वर्तमान तक उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया है।
लापता व्यक्ति:- सरफराज खान, 44 वर्ष, निवासी- अधोइवाला, रायपुर देहरादून।
Post a Comment