धनौल्टी:
हरेला के पर्व पर कृषि विभाग द्वारा नमसा योजना के अन्तर्गगत मनरेगा कन्वर्जेन्स में न्याय पंचायत स्यालसी, जौनपुर के ग्राम अलमस एवं ग्राम दवाली धनौल्टी गोठ खनेरी में ग्राम अलमस में 2472 पौधे ओर ग्राम दवाली में 1200 पौधे नीबू प्रजाति के उपलब्ध कराएं गये है, तथा मनरेगा में ग्राम प्रधान द्वारा इनका रोपण कराए जा रहा है।
इस उपलक्ष्य पर ग्राम प्रधान अलमस श्रीमती रीना लेखवार, प्रधान पति श्री नागेंद्र लेखवार, प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल प्रधान गोठ लखीराम चमोली प्रधान खनेरी संगीता बेलवाल, ग्राम दवाली में ग्राम प्रधान श्री गुड्डू लाल व ग्रामीणों एवं कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी श्री पहल सिंह, व श्री अमेज कुमार एवं विकास खंड प्रभारी कृषि जौनपुर श्री अनिल कुमार मालिक तथा ग्रामवासियों द्वारा पौध रोपण किया गया।
Post a Comment