Halloween party ideas 2015

 अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मलबे का पहाड़ जमा हो गया है अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, 50 से अधिक लोग घायल हैं, जबकि 40 से अधिक लोग लापता बताए गए हैं .  एयरलिफ्ट कर घायलों और मृत लोगों को पंहुचाया जा रहा है। वायु सेना का चॉपर और एमआई हेलीकाप्टर तेजी से कार्य कर रहे है। देवदूत की भांति अपनी जान पर खेलकर आर्मी के जवान ,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ इत्यादि कार्य कर रहे है।

मलबे में लोगों की तलाश डॉग स्कवायड भिनकर रहे है।

15 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।



सेना के सभी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं अमरनाथ में रुक-रुक कर बारिश होने के कारण काम में बाधा पहुंच रही है .

मलबे के दोनों और अभी भी हजारों लोग फंसे हुए हैं जिनको निकालने का काम सेना कर रही है।

बीमार हुए लोगों तक दवाएँ पंहुचाई जा रही है। एनडीआरएफ एवम अन्य सिक्योरिटी एजेंसी रात से लगी हुई है।

श्रद्धालुओं मे अभी भी पवित्र गुफा में जान का जोश जोरों पर है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.