Halloween party ideas 2015


आज दिनांक 29/7/22 को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी परवादून द्वारा रानीपोखरी चौक में ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा के नेतृत्व में स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया गया ।



ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि स्मृति ईरानी अपना आपा खो चुकी है और वह यह भी भूल गई कि संसद में शब्दों को किस तरह बोलना है वह अंहकार के मद में कभी भी कुछ भी अनर्गल बयानबाज़ी करने लगती हैं इसलिये ऐसा मंत्री को अपना इलाज करवाना चाहिये ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि स्मृति ईरानी अपनी बेटी के बार की पोल खुलने पर बौखला गई हैं और वह उस बौखलाहट में शब्दों पर क़ाबू नहीं कर पा रही हैं हमारी माँग है कि स्मृति ईरानी को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटा देना चाहिए व इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिये ।

कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी गौरव  चौधरी, मोहित उनियाल, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, ऋषिकेश नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर रॉय, ब्लॉक डोइवाला अध्यक्ष मोहित नेगी, डोईवाला नगर अध्यक्ष रणजीत बॉबी, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद जगत नेगी, सभासद गौरव मल्होत्रा, राहुल मनवाल, नितीश शर्मा, देवेन्द्र सिंह, राम किशोर बहुगुणा, उमेद बोरा, राहुल सैनी, आरिफ अली, सावन राठौर, रामचंद्र रयाल, रमेश सकलानी, योगेश पुंडीर, सुरेन्द्र सिंह मनवाल, महेंद्र भट्ट, चंद्रप्रकाश काला, आशीष बिजलवान, करतार नेगी आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.