देहरादून :
सीएससी दिवस के मौके पर आज आईटीडीए सभागार देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएससी द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आयोजित की गई प्रतियोगिता सीएससी ओलंपियाड में विजेता छात्रों को इनाम दिया गया।
विजेता छात्रों आकर्ष, लव चौहान,समर्थ सक्सेना, सक्षम सक्सेना, आदित्य सागर और आनंद झा को लैपटॉप,टेबलेट और एलेक्स देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित वीएलई में से टॉप सीएससी केंद्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले वी एल ई को भी सीएससी स्टेट हेड ललित बोरा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के और खासतौर से देहरादून के सीएससी केंद्रों के द्वारा आम जनता तक सरकारी योजनाओं द्वारा दिये जा रहे लाभ को तुरंत पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकारी प्रमाणपत्रों, आयुष्मान कार्ड, सीएससी स्टोर, इंश्यूरेंस, बैंकिंग, टेलीमेडिसिन, केसीसी आदि अनेक क्षेत्रों में सीएससी की महत्वपूर्ण और विश्वसनीय भूमिका है। जिसके लिये सीएससी वीएलई दिन रात जुटे रहते है। इनका योगदान अत्यंत सराहनीय है।
सम्मानित किए गए वीएलई गौरव कश्यप, हैदर अली ,पंकज भट्ट ,जावेद खान, प्रवीण चौहान, आशिक अली ,अमित गौर और धर्मवीर पुंडीर शामिल रहे ।
इस अवसर पर सीएससी के स्टेट हेड श्री ललित बोरा , प्रदेश पर्यवेक्षक संदीप शर्मा ,सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुप्रीत शर्मा, देहरादून डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तरुण नौटियाल और डिस्टिक मैनेजर राजेश बिष्ट , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र प्रताप बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment