Halloween party ideas 2015

 सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।



पुल टूटने से  कुछ मजदूर दब गए थे।SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम अभी घटनास्थल पर ही है।रेस्क्यू कार्य जारी है।

आज दिनाँक 20 जुलाई 2022 को प्रातः  जनपद रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ व नरकोटा के बीच एक निर्माणाधीन पूल के टूटने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। 



उक्त सूचना मिलते ही त्वरित रेस्क्यू हेतु SDRF की रेस्क्यू टीम पोस्ट रतूड़ा व पोस्ट अगस्त्यमुनि से तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। 


उक्त घटनास्थल पर निर्माणाधीन पूल के एक किनारे के सरिये एक तरफ झुक जाने के कारण 08 मजदूर उसमे दब गए थे।


SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया गया व  06 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया जिसमें से 04 घायलों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मृत 02 मजदूरों के शव सरियों के बीच में फंसे हुए थे, SDRF टीम द्वारा कटर की सहायता से सरियों को काटकर दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। 


घायलों का विवरण:- 

1. रामू निवासी गूजरपुर, UP

2. रघुवीर निवासी फ़ैजानपुर, UP

3. अनिल, निवासी फ़ैजानपुर, UP

4. भूरा, निवासी बिहार


मृतकों के विवरण

1. कन्हैया, उम्र - 20 वर्ष, निवासी फरुखाबाद, UP

2. पंकज, उम्र- 22 वर्ष, निवासी गूजरपुर, UP

*जनपद रुद्रप्रयाग- खाई में गिरा व्यक्ति , SDRF ने किया रेस्क्यू*



आज दिनाँक 19 जुलाई 2022 को जनपद नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित कराया गया की एक व्यक्ति रुद्रप्रयाग बाजार से 1 किमी आगे खाई में गिर गया है ।


उक्त सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से हे0का0 सुरेन्द्र सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम समस्त रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुँच कर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति ट्रक की सफाई व धुलाई कर रहा था तभी अचानक पैर फिसलने से खाई में गिर गया ।


SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अत्यंत विषम परिस्थितियों में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में उतर कर उक्त घायल व्यक्ति तक पहुंच बनाई व  सर्वप्रथम  प्राथमिक उपचार दिया गया। तदुपरान्त खाई से सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया।


 घायल व्यक्ति का नाम :-

 लक्ष्मण उम्र 30 वर्ष निवासीे नेपाल

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.