Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:

 देवेंद्र बेलवाल 


 ग्राम देवन में पुर्ननिर्माण मंदिर कार्य पूर्ण होने पर  पूजा अर्चना व हवन यज्ञ के साथ मंदिर

में मूर्ति का स्थापना की गई । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल  व जिला प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक द्वारा रिबन काटकर मंदिर का लोकार्पण किया ।



रविवार को प्रखंड जौनपुर के तहत पट्टी लालूर के ग्राम देवन में ग्रामीणों द्वारा प्राचीन काष्ठ कला व अदभूत निकासी युक्त भव्य व सुन्दर मदिर सात वर्षो में पूरा हुआ ।

 जिसमें प्रेम चंद अग्रवाल शहरी विकास ,आवास,विधायी एव संसदीय कार्य एवं जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी उत्तराखण्ड की संस्कृति  सम्भयता व बोली भाषा अद्भूत के अनोखी है जो कि पूरे विश्व में नही है।

 उन्होंने आह्वन किया अपनी बोली भाषा को बढाने व संरक्षण का निरंतरण प्रयास के साथ हम सबको धरोवर के रूप में संजोय रखना हम जब का दायित्व है। 

उन्होने मंदिर के आंगन चौक के विस्तारीकरण की घोषणा की है।

क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने ऐसे कार्यक्रम से आज के परिवेश में आने वाली पीडी को सस्कार व संस्कृती की समझने व सीख मिलेगी  यहां की संस्कृति की एक अलग पहचान है, जिसको धरोवर के रूप हम सबको संरक्षण रखना होगा ।

चार दिवसीय पूजा अर्चना व यज्ञ कार्यक्रम पर नागदेवता की डोली यमनोत्री धाम स्नान को कि गई । 

रात्री जागरण में नागदेवता के भजन कार्यक्रम पूरी रात भर स्थानीय नरेन्द्र नौटियाल, आचार्य गोकुल प्रसाद  व संदीप आदि के द्वारा पूरी रातभर आयोजित कार्यकम में दर्जनों लोग झूमते रहे । 

 पूजा अर्चना व यज्ञ के बाद देव डोली ढोल नगाडें के साथ मंदिर मे बिराजमान हुई । जिस श्रद्धालुओं ने दर्शन कर सुखः शांती की प्रार्थना की । और एक मिशाल भंडारे के आयोजन कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कामया ।

इस मौके पर क्षेत्रीप विधायक प्रीतम सिह पंवार ,पूर्व विद्यापक खजान दास , श्रीमती शशि अग्रवाल, नेहा जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,भाजपा युवा नेता 

राजेश नौटियाल,मंदिर समिती के अध्यक्ष बचन सिंह मलियाल , कुन्दन सिंह पवार ,प्रधान ललीता देवी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल कैन्तुर, हुकम सिंह रमोला,बलवीर सिंह रावत,पूर्व प्रधान दलेप सिंह कंडारी, टिकम सिंह पंवार , शांती सिंह  ,मुन्ना पंवार , बलवीर सिंह , पिपिन सिंह, विनोद मलियाल , आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.