आगामी नगर पालिका एवं नगर निगम चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जमीनी रूप से कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जोड़ने के लिए डोईवाला विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य 'केतन' ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया इसके साथ ही प्रभावी रणनीति बनाने पर जोर देते हुए बिंदुवार कार्यक्रम चलाने की बात कही.
डोईवाला विधानसभा चुनाव के बाद बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेताओं ने पार्टी का दामन थामा था जिस को आगे बढ़ाते हुए जल्द कुछ बड़े चारों को भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी .
इस मौके पर पूर्व जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह वरिष्ठ नेता विजय पाठक एवं जिला प्रवक्ता ए एस रावत पूर्व मंडल प्रभारी अनिल बडोनी अनिल चंदोला वार्ड नंबर 100 के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार बडोनी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment