Halloween party ideas 2015

 



मानवता को समर्पित 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमालयीय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज डोईवाला के संयुक्त तत्वाधान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रवज्जलन कर किया गया.

 कुलपति प्रोफेसर जे0पी0 पचौरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे, प्रति कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी विशिष्ट अतिथि एवं डॉ विनीता  कुडियाल, डॉ0 रोमा फूलवानी प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुर्वेद चिकित्सालय विशेष आमंत्रित अतिथि रही, मंच संचालन डॉ0 प्राची कांडपाल द्वारा किया गया.

 कार्यक्रम में आयुर्वेद कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं योग विज्ञान विभाग के छात्रों, शिक्षकों एवं सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा योगाभ्यास किया गया तथा शपथ ली कि वे स्वस्थ मन एवं तन के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करेंगे, कार्यक्रम के अंत में योग विभाग के छात्रों द्वारा आदि योगी शिव को समर्पित एक संगीतमय योगा प्रस्तुति प्रदर्शित की जिसको सभी के द्वारा सराहा गया.

 कार्यक्रम का निर्देशन स्वस्थवृत एवं योग विभागाध्यक्ष कुलसचिव डॉ0 निशांत राय जैन द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में योग शिक्षक श्री आशीष डोभाल,श्री विपिन भट्ट, एकता भट्ट, डॉ0 गजानंद, प्राचार्य डॉ0 अंजना विलिएम्स का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम में श्री हरीश नवानी, श्री प्रताप नेगी, श्री राकेश पोखरियाल, श्री अनुज गर्ग, श्री प्रकाश श्रेष्ठ, श्री नवीन पोखरियाल, श्री करनैल सिंह का भी योगदान रहा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देहरादून द्वारा निदेशालय आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के सौजन्य से सभी प्रतिभागियों को योगा किट उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, कोषध्यक्षा एवम सचिव द्वारा सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।




सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोटि अठुरवाला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया ।विभिन्न योग क्रियाएं योगाचार्य निकिता नेगी के माध्यम से कराई गई ।योग शिविर में प्रतिभाग करने वालों में महिताब गुसाईं ,  रविन्द्र बेलवाल राजेंद्र बडोनी, संपूर्णानंद थपलियाल , दिनेश भट्ट ,दिनेश सजवान , ज्योति उनियाल , सुखदेव चौहान , नरेंद्र पाल सिंह रावत ,कमला तिवाड़ी , देवराज शर्मा आदि ।



Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.