Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग;

Sdrf uttarakhand



आज दिनांक 25 जून 2022 को थाना सोनप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी में 02 युवक फंस गए है। एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।


उक्त युवक मंदाकिनी नदी का जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर अपना आवश्यक सामान लेने के लिए गए थे। वापस आते समय नदी का जलस्तर अचानक से अत्याधिक बढ़ जाने के कारण वह नदी के दूसरे किनारे पर ही फंस गए।


उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह  के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर   लाइफ बोया, लाइफ जैकेट व रोप के माध्यम से  त्वरित रेस्क्यू कर उक्त युवकों  के प्राणों की रक्षा की गई।संकट के समय मे मिली साहयता से गदगद हो दोनों युवकों द्वारा एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया।


युवकों का विवरण :-

01. सागर पुत्र श्री दरबान सिंह उम्र 26 साल रुद्रप्रयाग चोपता।

02. सिद्धार्थ राणा पुत्र श्री ज्योत सिंह उम्र 20 साल रुद्रप्रयाग चोपता।


उक्त रेस्क्यू कार्य मे एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, प्रेम प्रकाश, HCUT प्रदीप, आरक्षी अरविंद सिंह, किशोर कुमार, जगदीश प्रसाद, पैरामेडिक्स अमृत रावत शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.