छिददरवाला :
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने योग प्रशिक्षण लिया। योग शिक्षक गौरव और मानसी के द्वारा दिया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों को भस्त्रिका आसन ,मयूरासन शीर्षा आदि आसनों का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सिंह सैनी के द्वारा योग के महत्व को बताया गया जीवन में योग धारण करने से हमारे अंदर सकारात्मक मनोवृति का विकास होता है और साथ ही एकाग्र होता है।
इस अवसर पर अंकुर शर्मा, धन सिंह राणा, नारायण दत्त पेटवाल प्रियांशु ,नितिन , सिमरन , तानिया बगियाल ,कविता, रिया, दीक्षा मौजूद रहे ।
Post a Comment