Halloween party ideas 2015

 ‌अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस 2022

 उत्तराखंड चारधाम में तीर्थयात्रियों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने श्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में योग दिवस मनाया ।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम   में  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति एवं पतंजलि योगपीठ, जिला प्रशासन  द्वारा योग महोत्सव का आयोजन।

श्री केदारनाथ धाम में मंदिर प्रांगण में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार वालियान  एवं केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने योग दिवस की शुरुआत की।

 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्री बदरीनाथ धाम में योग महोत्सव की शुरुआत की।

पतंजलि योग विद्यालय के छात्रों, मंदिर समितिकर्मियों, गढ़वाल स्काउट के जवानों, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवानों ने योगाभ्यास किया। 

 

 श्री बदरीनाथ  एवं केदारनाथ धाम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मंदिर परिसरों में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। गंगोत्री यमुनोत्री धाम से भी योग दिवस मनाया गया है।

 योग दिवस पर श्री केदारनाथ धाम में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार वालियान  तथा श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  (बीकेटीसी)के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दीप प्रज्वलन कर योग दिवस की शुरूआत की। 

दोनों धामों में मंदिर समिति,  जिला प्रशासन, पतंजलि योग पीठ, तीर्थ पुरोहितों,  हकहकूक धारियों, स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों, छात्रों ने योगाभ्यास किया। श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों में  योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन हुआ।

 श्री बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति कर्मियों, छात्रों, सेना एवं पुलिस के जवानों, तीर्थयात्रियों  ने योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह सहित पतंजलि योग पीठ प्रशिक्षक साध्वी देव श्रुति,  विक्रम सिंह बर्तवाल,योग गुरु कुंवर सिंह नेगी, हर्षवर्धन मैठाणी  भास्कर ओली एवं  थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट, सहित तीर्थपुरोहित, गढ़वाल स्काउट, पुलिस, पीआरडी के जवान तथा तीर्थयात्री योगाभ्यास में शामिल हुए।


 केदारनाथ धाम में  भाजपा प्रदेश‌महामंत्री सुरेश भट्ट, विधायक शैलारानी रावत,  सचिव मत्स्य पालन जेएन सोबेन, सचिव पशुपालन वीवीआरसी पुरूषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला,  उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा एवं योगेंद्र सिंह, योग गुरु नवदीप जोशी,मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों, जवानों जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि  श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा  श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम परिसर में  तीर्थयात्रियों, पुलिस, प्रशासन एवं मंदिर समितियों ने योग दिवस मनाया तथा योगाभ्यास का आयोजन किया।

yoga day in Kedarnath dhaam -2022




Badrinath dhaam 2022, celebrating yoga day


उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022


दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से 21 जून शाम तक  806229


•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 7210



2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 21 जून शायं तक 765431

(हेलीकॉप्टर से 78004 तीर्थयात्री भी  शामिल)


•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -8437

 3-श्री गंगोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 21 जून तक 404607


•शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 4688


4-श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि  3 मई से 21 जून तक  313446


• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 3874


  • 21 जून  शाम तक  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1571660


•  21 जून  शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 718053


•21 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2289713

( बाईस लाख  नवासी हजार सात सौ तेरह )


• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से  21 जून  तक - 119580

• आज  श्री हेमकुंट यात्रा  सुचारू हो गयी है। उल्लेखनीय है कि  कल 20 जून हेमकुंट में बर्फवारी के कारण  कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर  यात्रियों को कुछ पड़ावों में रोका गया था।

•  चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/   पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।


 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.